10/7/13

जयपुर के दो लाख लोगों को नहीं मिली निशुल्क सीएफएल, जानिए कौन है आपका दोषी !

जयपुर.जयपुर डिस्कॉम के इंजीनियरों की लापरवाही के कारण शहर के करीब दो लाख उपभोक्ताओं को निशुल्क दो- दो सीएफएल नहीं मिल सकी। अब आचार संहिता के बाद बिजली कंपनी ने सीएफएल डिब्बा पर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री का फोटो होने के कारण वितरण ही बंद कर दिया है। बिजली कंपनी ने शहर में करीब साढ़े पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन एक्टिव का दावा किया था, इसमें से केवल तीन लाख 30 हजार उपभोक्ताओं को ही सीएफएल दी गई है। बताया जा रहा है कि सिटी सर्किल के इंजीनियरों की लापरवाही से योजना का प्रचार प्रसार ही नहीं हो सका। वहीं सबडिवीजन कार्यालयों में भीड़ भाड़ रहने के कारण कई उपभोक्ता बिना सीएफएल लिए ही लौट गए थे। यह है मामला प्रदेश में मुख्यमंत्री बिजली बचत योजना के तहत शहर में दो महीने से सीएएल उपभोक्ताओं को निशुल्क दी जा रही है। लेकिन इंजीनियरों की लापरवाही के कारण अभी तक केवल 60 फीसदी उपभोक्ता ही सीएफएल ले पाए है । बिजली कंपनी के उपखंड पर भीड़ व अव्यवस्थाओं के कारण करीब दो लाख उपभोक्ता सीएफएल लेने से वंचित रह गए है।