12/21/12

महिलाओं के लिए अब खास बस

जयपुर। महिला चालक, महिला परिचालक और सफर करने वाली भीमहिलाएं। राजधानी की सड़कोंपर जल्द ही इसी तर्ज पर जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की बसें दौड़ती दिखेंगी। जेसीटीएसएल भर्ती में आरक्षित करीब 400 पदों पर अगर महिलाएं रूचि दिखाती हैं तो शहर में महिला स्पेशलबसें फिर दौड़ने लगेंगी। पहले शुरू की गई महिला स्पेशल बसों में चालक-परिचालक पुरूष ही थे। औद्योगिक स्पेशल भी जेसीटीएसएल औद्योगिक क्षेत्रों में भी विशेष बस चलाने की तैयारी में है। इसके लिए एक स्वयं सहायता समूह सीतापुरा क्षेत्र, गलता गेट से निवारू और दादी का फाटक से अग्रवाल फार्म तकके रूट का अध्ययन भी कर रहा है। इसी रिपोर्ट के आधार पर जेसीटीएसएल यात्री भार आकलनकर नई औद्योगिक स्पेशल बस सेवा शुरू करेगा। हमें महिला चालक और परिचालक का इंतजार है। अगर वह सेवा में आती हैं तो राजधानी में महिला स्पेशल बसें शुरू करने में आसानी होगी। औद्योगिक क्षेत्र की सेवाओंको लेकर स्वयं सहायता समूह द्वारा अध्ययन किया जा रहा है।

1 comment: