4/23/13

तैयार कराया था नकली सोना

जयपुर। नकली सोना गिरवी रखकर ऋण उठाने वाले पति-पत्नी के बाद पुलिस ने तीन और लोगों पकड़ा है। इस मामले में ऋण देने वाली कम्पनी श्रीराम सिटी फाइनेंस के कर्मचारी भी संदेह के घेरे में हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि टारगेट पूरा करने के लिए कर्मचारी ही उन्हें अधिक सोना लाने को कहते थे। वहीं एडिशनल कमिश्नर गिर्राज मीणा ने बताया कि अभियुक्तों ने साजिश के तहत ऎसा सोना तैयार करवाया था। हीदा की मोरी स्थित श्रीराम सिटी फाइनेंस कम्पनी की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने 17 अप्रेल को लाड़ली जी का खुर्रा निवासी सत्यानारायण गुप्ता और उसकीपत्नी विशाखा को गिरफ्तार किया था। ये दोनों नकली सोनागिरवी रखकर कम्पनी से ऋण लेते थे। इन्हें सोना मुहैया कराने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को गीजगढ़, दौसा निवासी जितेन्द्र सिंह, खेडली गंज निवासी वीरेन्द्र सिंह और रामगंज की श्रीमाल कॉलोनी निवासी देवेन्द्र उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तसत्यानारायण ने बताया कि उसने हर बार ऋण चुकाया। उसने एक रूपए ज्यादा ब्याज पर मध्यप्रेदश निवासी संतोषसे सोना लेकर गिरवी रखा था। कम्पनी ने ही जांच में सोने की मात्रा 50 फीसदी बताई थी,अब 20 प्रतिशित बता रही है। उसका कहना है कि कम्पनी के कर्मचारी ही अधिक सोना लाने को प्रेरित करते और कम्पनी के अफसरों को भी पता था कि वह दूसरे लोगों का सोना गिरवी रखकर ऋण लेता है। गहने वाले पहंुचे थाने इस बीच सोने को अपना बताने वाले कई लोग थाने भी आ रहे हैं। थाने पहुंचे नीलगरों का मोहल्ला निवासी मोहम्मद तौफीक ने बताया कि दो माह पहले उसने सोने के चार हार वछह कड़े सत्यनारायण को दिए थे। इस पर सत्यनारायण ने उसेदो लाख रूपए उधार दिए थे। येगहने फाइनेंस कम्पनी में जमा हैं। थाने पर एडिशनल डीसीपी मदनगोपाल मेघवाल ने उन्हें जांच के बाद ही आने को कहा। जब्त किया सोना पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी से 14 किलो 7 सौ ग्राम सोना बरामद किया है, जिसे नकली बताया गया है। इसके अलावा कम्पनी से ही छुड़ाया गया सात सौ ग्राम सोना व चार किलो चांदी के आभूषण अभियुक्तों के घर से बरामद किया है, जिसे असली बताया जारहा है।

2 comments:

Shanti Garg said...

Ghar ka bhedi lanka dhaye...

Sanju said...

Lalach me manav andha ho jata hai...